मांग निकालने की सुन्नत

⭕आज का सवाल नंबर ९६१ ⭕

सर में मांग कहाँ से निकालना सुन्नत है ?
मर्द औरत दोनों के लिए बताने की गुज़ारिश.

आज का जवाब

حامدا و مصلیا و مسلما

नाक के मुक़ाबिल दरमियान से मांग निकलना मर्दों और औरतों दोनों के लिए सुन्नत है. दाएं या बाएं या मांग निकलना इस्लामी तरीक़ह नहीं है.

दाढ़ी और अंबिया की सुन्नतें सफा ९३
हज़रत मुफ़्ती सईद साहब पालनपुरी डा.ब.
शैखुल हदीस दारुल उलूम देवबंद

फतावा कास्मियाह २३ /५८५
واللہ اعلم

✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू

Comments

Popular posts from this blog

मस्जिद में गैर मुस्लिम का लाना

जहेज़ लेने वाले का वलीमा

उलमा ए देवबंद पर बरेलवियों की तोहमतों के जवाबात