ज़कात की रकम से मकान या दवाई देना

⭕आज का सवाल नंबर. १०१७ ⭕

ज़कात की रक़म से मकान तामीर कर के गरीबों को देना हो या उस से दवाई दिला नी हो तो क्या सूरत है?

🔵 आज का जवाब 🔵

حامدا و مصلیا و مسلما

तामीर करने वाले बिल्डर को ज़कात देने वाले वकील बना दे के हमारी तरफ से आप इन पैसों से मकान बना कर गरीबों को ज़कात में मकान दे दें या मेडिकल वाले को कहा जाये के आप ज़कात में हमारी तरफ से दवा दे दो तो ज़कात अदा हो जाएगी.

📗अहसनुल फतवा ४/२९१, ३०० से माखूज़

واللہ اعلم

✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू

🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया

Comments

Popular posts from this blog

मस्जिद में गैर मुस्लिम का लाना

जहेज़ लेने वाले का वलीमा

उलमा ए देवबंद पर बरेलवियों की तोहमतों के जवाबात