रोज़ा तोड़ने वाली चीज़ें

⭕आज का सवाल नंबर १०२७⭕

रोज़ा किन चीज़ों से फ़ासिद हो जाता है?

🔵जवाब🔵

*(बाक़ी कल के मेसेज से आगे)*

१२- मुश्टजानि-हाथ से मनि निकालना

१३- अमाह के मरीज़ का इनहेलर -पंप इस्तेमाल करना.

१४- मुंह में पान-गुटखा दबा कर सो जाना यहाँ तक के सुबह सादिक़ हो जाये.

१५- नकसीर फूटे और नाक का खून हलक़ में चला जाये.

१६- दांत-मसूड़ों का खून अगर इतना ज़्यादा हो के वह थूक पर ग़ालिब आ जाये यानि थूक को लाल कर दे या थूक के बराबर-सरबर हो जाये और वह थूक पेट में चला जाये, अगर थूक में खून काम हो यानि खून का मज़ा हलक़ में मालूम ना हो तो रोज़ा फ़ासिद न होगा

१७- इनामा लेना यानि पेट की सफाई के लिए पीछे के रास्ते दवाई चढ़ाना

१८- मर्द की पेशाब की नाली में कोई दवाई डाली जाये और वह मसाने तक पहुंच जाये. अगर मसाने तक ना पहुंचे तो रोज़ा फ़ासिद नहीं होगा

१९- औरत का अपनी शर्मगाह में कोई दवाई डालना

२०- औरत की शर्मगाह में डॉक्टरनी का चेकउप के लिए भीगा हुवा या दवाई वाला हाथ या मशीन डालना, अगर हाथ या मशीन पर दवा ना हो तो रोज़ा फ़ासिद ना होगा

२१- दांतों में गोश्त का रेशा, सुपारी वगैरह का टुकड़ा अटका हुवा था और उस से मुंह से बहार निकाले बगैर ज़ुबान या खिला से निकालकर मुंह के अंदर ही अंदर निगल लिया या खुद बखुद हलक़ में चला गया तो देखने में अगर वह चीज़ चने की मिक़्दार से ज़्यादा है या चने के बराबर है तो रोज़ा फ़ासिद हो गया, अगर चने से काम है तो फ़ासिद नहीं हुवा, अगर मुंह से बहार निकाला फिर निगल लिया तो हर हाल में रोज़ा फ़ासिद होगा, चाहे चने के बराबर हो या उस से भी कम हो

📗किताबुल मसाइल २/ सफा ८५ से ९१

📕मसाइले रोज़ा सफा ६३,६४

واللہ اعلم

✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू

🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया

Comments

Popular posts from this blog

मस्जिद में गैर मुस्लिम का लाना

जहेज़ लेने वाले का वलीमा

उलमा ए देवबंद पर बरेलवियों की तोहमतों के जवाबात