ज़कात किन चीज़ों में फ़र्ज़ और किन चीज़ों में नहीं ?

⭕आज का सवाल नंबर १००२⭕

ज़कात का निसाब बनाने में कौन कौन सी चीज़ों को गिना जायेगा और कौन कौन सी चीज़ों को नहीं गिना जायेगा ?

यानि ज़कात किन चीज़ों पर फ़र्ज़ है और किन चीज़ों पर नहीं?

🔴जवाब🔴

सोना, चांदी, नक़द रूपया और बेचने की निय्यत से खरीदा हुवा कोई भी माल, मसलन प्लाट, ज़मीन, फ्लैट, मकान, शेयर, दुकान का हर वह माल जो साल भर रखने से ख़राब नहीं होता.
किराये आमदनी, विरासत या हदिये में मिला हुवा रूपया
इन तमाम चीज़ों की क़ीमत लगाई जाएगी.

सोने चांदी के अलावह हर वह चीज़ जो इस्तेमाल की जाती है मसलन फ्रिज, वाशिंग मशीन, ओवन, हर क़िस्म की गाड़ी (कार, थ्री व्हील्स, साइकिल) मोबाइल, घर के बर्तन, शोकाश के बर्तन, घर का फर्नीचर, कपडे, इमीटेशन जवेलरी, हिफाज़त के लिए रखे गए हथ्यार, घर में रखा हुवा खाने पिने का ज़खीरा, इस्तिमाल के हिरे, मोती, पढ़ने की किताबें वगैरह और दुकान, कारखाने, फैक्ट्रीज की इस्तिमाल की मशीनरी वगैरह ज़रुरत की चीज़ें, किराये पर दी हुई कोई भी चीज़ मकान, दुकान, हर क़िस्म की गाड़ी पर ज़कात फ़र्ज़ नहीं.

जो चीज़ बेचने की नियत से न खरीदी हो मसलन आइन्दः रहने के लिए या बच्चों को देने के लिए खरीदा हुवा मकान, फ्लैट, ज़मीन वगैरह
जो माल ख़राब हो जाता है मसलन गोश्त, सब्ज़ी, फ्रूट, दूध और दूध से बनी हो चीज़ें में ज़कात फ़र्ज़ नहीं, लिहाज़ा निसाब बनाने में इस तमाम चीज़ों को नहीं शुमार करेंगे.

📗मसाइल ज़कात सफा ५१,६१,८८

📘मसाइल ज़कात २/१४५

واللہ اعلم

✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू

🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया

Comments

Popular posts from this blog

मस्जिद में गैर मुस्लिम का लाना

जहेज़ लेने वाले का वलीमा

उलमा ए देवबंद पर बरेलवियों की तोहमतों के जवाबात