ज़कात कौन सी क़ीमत पर निकाले

⭕आज का सवाल नंबर १००४⭕

हर चीज़ की ज़कात कौन सी क़ीमत पर निकालनी है..?

खरीद [बाइंग] क़ीमत पर या बिक्री [सेलिंग] बेचने की क़ीमत पर ?

🔴आज का जवाब🔴

हर चीज़ की ज़कात बिक्री क़ीमत [सेलिंग ] पर निकालनी है न के खरीद क़ीमत पर ,

चाहे क़ीमत ज़यादा हो गई हो या कम हो गई हो.

कियूं के बेचते ही वह माल पैसे की शकल में बदल सकता है.

📗(फतावा उस्मानी जिल्द २ सफ़ा ५० बा हवाला
📘बुरहान शरहे मवाहिबूर रहमान १/५०७
📕बड़ाईयूससनाया २/२२
📔किताबुल मसाइल २/१५०

واللہ اعلم

✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू

🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया

Comments

Popular posts from this blog

मस्जिद में गैर मुस्लिम का लाना

जहेज़ लेने वाले का वलीमा

उलमा ए देवबंद पर बरेलवियों की तोहमतों के जवाबात