रोज़ा तोड़ने वाली चीज़ें

⭕आज का सवाल नंबर.१०२६⭕

रोज़ा किन चीज़ों से फ़ासिद हो जाता है?

🔵जवाब🔵

वो चीज़े जिनसे रोज़ा फ़ासिद हो जाता है वह निचे लिखा गया हैं

१- कान और नाक में दवा डालना.

२- क़सदन (जान बूझकर) मुँह भरकर के-वोमिट करना या मुँह भरकर आने के बाद कुछ हिस्सा क़सदन-जानबूझकर लोटा लेना.

३- कुल्ली करते हुवे हलक़ में पानी का चला जाना,( उस वक़्त रोज़ा भी याद हो )

४- औरत को छूने और बोसा लेने से इंज़ाल हो जाना -मनि निकल जाना.

५- लोबान या अगरबत्ती का धुंवा क़सदन नाक या हलक़ में पहुँचाना

६- बीड़ी, सिगरेट, हुक़्क़ाह पीना

७- भूलकर खा पि लिया और ख्याल किया के इससे रोज़ा टूट गया होगा, फिर क़सदन खा,पी लिया

८- रात समझकर सुबह सादिक़ के बाद सहरी खा लेना,

९- दिन बाक़ी था मगर गलती से ये समझा के आफताब ग़ुरूब हो गया हे, इफ्तार कर लिया -किसी तक्वीम या एप्प में देखकर वक़्त होते ही इफ्तार कर लिया बाद में पता चला घडी आगे थी और सूरज ग़ुरूब होने में २ मिनट बाकी थी.(अक़ाबरीन के मामूल के खिलाफ इस से बिलकुल टाइम पर इफ्तार करने की बात करनेवाले इबरत ले)

१० - कोई ऐसी चीज़ निगल जाना जो आदतन खायी नहीं जाती, जैसे लकड़ी, लोहा, कच्चा गेहू का दाना वगेरा

११- बाफ-स्टीम-भांप लेना,

*(बाक़ी 12 से 21 कल इंशा अल्लाह)*

📗किताबुल मसाइल २/ सफा ८५ से ९१

📕मसाइले रोज़ा सफा ६३,६४

واللہ اعلم

✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू

🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया

📲 Download App - Goo.gl/mg4455

Comments

Popular posts from this blog

मस्जिद में गैर मुस्लिम का लाना

जहेज़ लेने वाले का वलीमा

उलमा ए देवबंद पर बरेलवियों की तोहमतों के जवाबात