तरावीह की रकात छूट जाना

⭕आज का सवाल नंबर १०२३⭕
एक आदमी मस्जिद में ऐसे वक़्त आया के ईशा की फ़र्ज़ नमाज़ और तरावीह की दो चार रकत हो चुकी थी तो छूती हुई तरावीह किस तरह पढ़े? और वित्र बाजमात पढ़े के छूती हुई तरावीह को पूरी करने के बाद पढ़े?

🔵 आज का जावाब🔵

حامدا و مصلیا و مسلما

ऐसे शख्स को चाहिये के पहले फ़र्ज़ और सुन्नतें पढ़े, और उस के बाद तरावीह में शरीक हो, और छूती हुई तरावीह दो तरविहा (४ रकात के बाद थोड़ी देर बैठने का वक़्फ़ा) के दरम्यान पूरी करे, अगर मौक़ा ना मिले तो वित्तरों के बाद पढ़े, और वित्र और तरावीह की जमात छोड़कर तन्हा अलग ना पढ़े

📘मसाइले तरावीह रफत सफा ७७ बहवाला कबीरी

✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू

🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया

Comments

Popular posts from this blog

मस्जिद में गैर मुस्लिम का लाना

जहेज़ लेने वाले का वलीमा

उलमा ए देवबंद पर बरेलवियों की तोहमतों के जवाबात