औरत को हैज़, मासिक, निफ़ास आ जाये तो क्या रोज़ा बाक़ी रहेगा ?

⭕आज का सवाल नंबर १०२९ ⭕

औरत को हैज़, मासिक, निफ़ास आ जाये तो क्या रोज़ा बाक़ी रहेगा ?

हमल की हालत में खून आ जाये तो रोज़े का क्या हुक्म हे .?

🔵 आज का जवाब🔵

حامدا و مصلیا و مسلما

रोज़े को तोड़ने वाली चीज़ों में से १ हैज़ और निफ़ास का आ जाना भी हे. लिहाज़ा रोज़ा बाक़ी नहीं रहेगा.

और जो खून औरत को हमाल की हालत में आये वोह बीमारी का खून हे, जो रोज़ा रखने के मनफ़ी नहीं हे. लिहाज़ा हमाल की हालत में खून आने के बावजूद औरत रोज़ा रख सकती हे .

📘फतवा हक़्क़ानिया जिल्द ४ सफ़ा १५७.

واللہ اعلم

✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू

🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया

📲 Download App - Goo.gl/mg4455

Comments

Popular posts from this blog

मस्जिद में गैर मुस्लिम का लाना

जहेज़ लेने वाले का वलीमा

उलमा ए देवबंद पर बरेलवियों की तोहमतों के जवाबात