फितरा कितना & क्या

⭕आज का सवाल नंबर १०४९⭕

एक आदमी का फितरा कितने रुपये है और क्या चीज़ दे सकते है?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا و مسلما

सदका ए फ़ित्र में हर क़िस्म का गल्ला (अनाज) और क़ीमत देना जाइज़ है,

उसकी तफ्सील ये है

अगर गेहूं या उसका आटा दे तो हर आदमी का पौने दो किलो (१ किलो ७५० ग्राम) देना चाहिए,

अगर गेहूं के अलावा और कोई गल्ला (अनाज) मसलन चावल, बाजरा, जवार, वगैरह दे तो पौने दो किलो गेहूं की क़ीमत या साढ़े तीन किलो (३ किलो ५०० ग्राम) जव की क़ीमत में जितना वो गल्ला आता हो इतना गल्ला देना चाहिए,

और अगर क़ीमत दे तो पौने दो किलो गेहूं या साढ़े तीन किलो जाव की कीमत देनी चाहिए,

➡(आज के हिसाब से ५० रुपये अदा करने होंगे)

सब से बेहतर फ़ित्र ये है के, आज कल छुआराः (खारेक) या किसमिस (सुखी दराख) की कीमत और वज़न का निसाब ज़ियादा है, लिहाज़ा साढ़े तीन किलो खारेक या दराख की कीमत बेहतर है,

हदीस में है के

अल्लाह तुम्हे ज़ियादा दे तो तुम भी ज़ियादा दो.

✳कॉमन फितरा
गेहूं की क़ीमत
रु ५० [साल २०१७]

✳ गुड फितरा
साढ़े तीन किलो जव या उस की क़ीमत
रु.१०० (साल २०१७)

✳बेटर फितरा
साढ़े तीन किलो खजूर या उस की क़ीमत
रु ७०० [साल २०१७]

✳बेस्ट फितरा
साढ़े तीन किलो किशमिश या उस की क़ीमत
रु १०५० [साल २०१७]

📚मसाइल रोज़ा ४१६, बा हवाला इल्मुल फ़िक़ह ४/५३

واللہ اعلم

✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू

🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया

Comments

Popular posts from this blog

मस्जिद में गैर मुस्लिम का लाना

जहेज़ लेने वाले का वलीमा

उलमा ए देवबंद पर बरेलवियों की तोहमतों के जवाबात