सदक़ा ए फ़ित्र के वुजूब का वक़्त

⭕आज का सवाल नंबर.१०५०⭕

सदक़ा ए फ़ित्र किस वक़्त वाजिब होता है और किस वक़्त नहीं ?

🔵जवाब🔵

सदक़ा ए फ़ित्र ईद की सुबह सादिक़ के वक़्त वाजिब होता है
लिहाज़ा वह बच्चा जो सुबह सादिक़ से पहले पैदा हुवा या जो सुबह सादिक़ से पहले साहिबे निसाब हो गया या सुबह सादिक़ से पहले ईमान लाया तो उन पर वाजिब है
लेकिन वह बच्चा जो सुबह सादिक़ के बाद पैदा हुवा या कोई सुबह सादिक़ के बाद मालदार हुवा या सुबह सादिक़ से पहले गरीब हो गया
वह शख्स जो ईद की सुबह सादिक़ बाद ईमान लाया या सुबह सादिक़ से पहले मर गया तो उन पर उन के माल में से देना वाजिब नहीं.

📗मसाइल रोज़ा सफा २०८

واللہ اعلم

✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू

🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया

Comments

Popular posts from this blog

मस्जिद में गैर मुस्लिम का लाना

जहेज़ लेने वाले का वलीमा

उलमा ए देवबंद पर बरेलवियों की तोहमतों के जवाबात